उत्तराखंड
मोरी में सड़क हादसे में बच्चे समेत दो लोगों की मौत
दुर्घटना में गंभीर घायल 5 लोगों को देहरादून किया गया रेफर

मोरी। नेटवाड़-पुजेली-खनियशयणी मोटर मार्ग पर नैटवाड गांव के पास आज शाम 05ः30 बजे एक यूटिलिटी UK-04CB-0265 अनियंत्रित होकर रोड हैड पर ही गिर गई।
हादसे में एक व्यक्ति की घटना स्थाल पर ही मृत्य हो गई। जबकि, एक बच्चे की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरी मे मृत्यु हुई। हादसे में 20 व्यक्ति घायल हुए हैं। पांच गम्भीर घायलों को हायर सेन्टर दून अस्पताल रेफर किया गया। घायल व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों से मोरी लाया गया है।