देहरादून। गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस के छात्र ने अपने ही सहपाठी के चाकू से गंभीर रुप से घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी छात्र के गिरफ्तार कर लिया।
कल संजय पंत प्रेमनगर थाने में तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र आदित्य पंत गौतम बुद्ध चिकित्सा महाविद्यालय में एमबीबीएस तृतीय वर्ष का छात्र है। आदित्य कॉलेज कैंपस में ही रहता है। उसके साथ पढ़ने वाले कुलदीप गंगवार ने आदित्य के कमरे में घुसकर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर थाना प्रेम नगर में धारा 109 ठछै के तहत केस दर्ज कर लिया।
आज पुलिस ने कुलदीप गंगवार पुत्र हेमराज गंगवार उम्र 21 वर्ष निवासी बलवन्त कॉलोनी निकट हर श्रीनाथ मंदिर, किच्छा उधमसिंहनगर को घटना में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।