गढ़वाल विश्वविद्यालय में PG कोर्स में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरु
19 अगस्त तक चलेगी पंजीकरण प्रक्रिया

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा (यूईटी) 2025-26 के अंतर्गत स्नातकोत्तर, बीएड, बीपीएड एवं पीजी डिप्लोमा कार्यक्रमों में चयनित अभ्यर्थियों के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। जिसके लिए पंजीकरण की तिथि 14 अगस्त 2025 से प्रारंभ होकर 19 अगस्त 2025, रात्रि 11:55 बजे तक नियत कि गई है।
विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओ. पी. गुसांई ने बताया कि सभी चयनित अभ्यर्थियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर पंजीकरण अनिवार्य रूप से करना होगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के परिसरों के लिए तथा संबंद्ध महाविद्यालयों के लिए अलग अलग पंजीकरण लिंक समर्थ पॉर्टल पर तैयार किए गए हैं। इस प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा तकनीकी सहायता, हेल्पडेस्क एवं आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं, ताकि छात्रों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
पंजीकरण के लिए चयनित अभ्यर्थी विश्वविद्यालय परिसर अथवा सम्बद्ध महाविद्यालय हेतु उपलब्ध SAMARTH पोर्टल लिंक पर जाकर अपना ईमेल आईडी (यूज़रनेम) एवं मोबाइल नंबर#जन्म वर्ष (पासवर्ड) का उपयोग कर लॉगिन कर सकते हैं।
लिंक:
विश्वविद्यालय परिसर: https://hnbguadm.samarth.edu.in/campus
सम्बद्ध महाविद्यालय: https://hnbguadm.samarth.edu.in/college