उत्तराखंड
VIDEO न्यूज: अल्मोड़ा के रक्षित ने प्रधानमंत्री मोदी से बात की
स्पेसटेक स्टार्ट-अप गैलेक्सआई टेक्नोलॉजी के फायदे बताए
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “मन की बात” कार्यक्रम के 113वें संस्करण में IIT-Madras के पूर्व छात्रों द्वारा शुरू किए गए Spacetech Start-Up GalaxEye की टीम के सदस्यों से वार्ता की। इस टीम के सदस्यों में से एक अल्मोड़ा, उत्तराखण्ड निवासी रक्षित भी हैं।
रक्षित से वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन हमेशा उनके लिए अल्मोड़ा की बाल मिठाई लाते हैं।
रक्षित ने पीएम मोदी को स्पेसटेक स्टार्ट-अप गैलेक्सआई टेक्नोलॉजी की जानकारी दी। यह टेक्नोलॉजी अंतरिक्ष से बादलों के आर-पार देख सकती है। इससे रात में भी देख सकते हैं. जिससे रोजाना देश के किसी भी कोने के ऊपर से एक साफ तस्वीर खींच सकते हैं। इस डाटा का इस्तेमाल दो क्षेत्रों में विकास करने में किया जाएगा.