कर्णप्रयाग। डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में निर्वाचन साक्षरता क्लब के तत्वावधान में चित्रकार छात्र अजय कुमार को प्राचार्य प्रो.के.एल. तलवाड़ द्वारा सम्मानित किया गया। मंगलवार को प्राचार्य कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में अजय को स्मृति चिन्ह व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि अजय ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड द्वारा “निर्वाचनों को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना” विषय पर आयोजित ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभाग करके जनपद चमोली में प्रथम व राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को अजय को देहरादून में आयोजित सम्मान समारोह में तीन हजार का चेक पुरस्कार स्वरूप व प्रशस्तिपत्र दिया गया था। अजय ने मतदान से संबंधित अपने पोस्टर में दिव्यांगों हेतु मतदान सुविधा, जागरूकता हेतु वालराइटिंग व निर्भीक-निष्पक्ष मतदान की कृतियों को बहुत ही आकर्षक ढंग से उकेरा था। महाविद्यालय सम्मान समारोह में कैंपस एम्बेसेडर डा.कविता पाठक, डा.के.आर डंगवाल व डा.पंकज कुमार यादव सहित अन्य शिक्षकों ने अजय के उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की।