उत्तराखंड

उत्तराखण्ड में 18 STP प्लांट पर लगाए जाएंगे ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम

भागीरथी पुरम और देवप्रयाग में ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम लगाने का कार्य गतिमान

देहरादून। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड में कुल 18 एसटीपी प्लांट (1 एम् एल डी क्षमता से ऊपर ) में ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम अधिष्ठापित किये जा रहे हैं। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एवं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड़ द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार, सभी एसटीपी में ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम अधिष्ठापित लगाया जाना अनिवार्य है ।

इस निर्देश के अनुपालन में, राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन , जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सभी नए एसटीपी परियोजनाओं में ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम को अधिष्ठापित करना अनिवार्य कर दिया है तथा पुराने एसटीपी में भी ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम लगाने की आवश्यकता जताई है। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन , जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार ने नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तराखण्ड राज्य मे 1 एम् एल डी क्षमता से अधिक कुल 18 एसटीपी चिन्हित किये हैं, जिनमे ऑनलाइन मॉनेटरिंग सिस्टम अधिष्ठापित किया जाना प्रस्तावित है, जिसके अंतर्गत केंद्र, राज्य एवं अन्य सरकारी एजेंसियों की विभिन्न योजनाओं के तहत स्थापित एसटीपी को शामिल किया गया है।

इसी क्रम में टिहरी जनपद में क्रियाशील 5 एमएलडी एसटीपी भागीरथी पुरम एवं 1.4 एमएलडी देवप्रयाग में ऑनलाइन मॉनिटरिंग ससिस्टम लगाया जा रहा है | जिसके अनुपालन में दिनांक 24 .03 .2025 को 5 एम् एल डी एस टी पी भागीरथी पुरम में लगाए जा रहें ऑनलाइन मॉनिटरिंग सिस्टम के गतिमान कार्य का संयुक्त स्थलीय निरक्षण किया गया| उक्त स्थलीय निरक्षण में प्रशांत भरद्वाज अधिशाषी अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान टिहरी, महावीर सिंह राणा – अवर अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान टिहरी, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन, नमामि गंगे, उत्तराखंड से मॉनिटरिंग विशेषज्ञ / नोडल अधिकारी, श्री रोहित जयाड़ा एवं जिला गंगा समिति से जिला परियोजना अधिकारी अरुण उनियाल मौजूद रहे |

उक्त स्थलीय निरक्षण के दौरान रोहित जयाड़ा द्वारा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्तराखंड राज्य में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत एस. टी. पी. पर लगाये जाने वाले रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम के सम्बन्ध में जानकारी, प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटशन एवं मॉनिटरिंग सम्बंधि सूचना कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड जल संस्थान के प्रतिनिधियों को दी गयीI रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए जाने के पश्च्यात उक्त एस. टी. पी के कार्यप्रदर्शन की समीक्षा राज्य एवं केन्द्र स्तर पर की जा सकेगी I उक्त निरिक्षण में जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उक्त कार्य के क्रियान्वयन हेतु नामित फर्म M/s Aaxis Nano tech Pvt. के प्रतिनिधि अमरेश जगूड़ी भी मौजूद रहे व उनके द्वारा गतिमान परियोजना के संबन्ध में तकनीकी जानकारी प्रदान की गई I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button