देहरादून। उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में निकाय_चुनाव की अधिसूचना जारी करने के साथ ही चुनाव की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग के अनुसार, 23 जनवरी को सभी नगर निकायों में मतदान होगा और 25 जनवरी को मतगणना के साथ ही परिणाम घोषित किए जाएंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए 27 से 30 दिसंबर तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। 31 दिसंबर से एक जनवरी तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि दो जनवरी तय की गई है, जबकि तीन जनवरी को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।