देहरादून ।29 फरवरी गुरुवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी किया गया है। प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जीएस विजन के निदेशक अरविंदर सिंह ने बधाई दी और बताया कि संस्थान से ऑफलाइन व ऑनलाइन 500 से अधिक अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।
संस्थान के निदेशक अरविंदर सिंह ने बताया कि 137 पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा में 2285 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण किया गया है जिससे प्रत्येक सीट पर 15 से अधिक अभ्यर्थियों के मध्य प्रतियोगिता होगी। साथ ही यह भी बताया कि मुख्य परीक्षा संभवतः तीन माह तक होने की संभावना है।
जी एस विज़न संस्थान के निदेशक अरविंदर सिंह ने बताया कि संस्थान में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विकलांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष छूट के साथ ऑफलाइन एवं ऑनलाइन बैच प्रारंभ कर दिए गए हैं जिसमें बैच के साथ-साथ उत्तर लेखन एवं टेस्ट सीरीज (ऑफलाइन व ऑनलाइन) का भी प्रावधान है।