नाबालिक किशोरी के लिए देवदूत बनकर आए स्थानीय लोग, जिलाधिकारी ने भी बढाए मदद के हाथ
किशोरी को भेजा वन स्टॉप सेंटर
रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी
पौड़ी जिले के द्वारीखाल ब्लॉक के एक राजस्व गांव की रहने वाली नाबालिग किशोरी के लिए कुछ स्थानीय लोग देवदूत बनकर सामने आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिक किशोरी के पिता जिला कारागार खांड्यूसैंण में किसी जुर्म की सजा काट रहे हैं। वहीं किशोरी अपने गांव से अपने पिता को मिलने पैदल ही निकल पड़ी। बीती देर शाम को जब जाल्पा मंदिर के समीप सड़क पर पौड़ी की ओर जाती हुई किशोरी पर पौड़ी आ रहे भगवान सिंह नाम के व्यक्ति नजर पड़ी तो पूछने पर किशोरी द्वारा अपनी व्यथा बताई गई जिस पर किशोरी को अपने साथ लेकर भगवान सिंह द्वारा पौड़ी लाया गया जहां किशोरी की मदद करते हुए उसे अपने घर में रखा वही सुबह अटल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार तथा पैरालीगल वॉलिंटियर अवतार सिंह के साथ मिल किशोरी को उसके पिता से मिलाया लेकिन किशोरी द्वारा घर वापस जाने से मना कर दिया गया जिस पर वे किशोरी को जिलाधिकारी के पास ले गए। जहां जिलाधिकारी से नाबालिक किशोरी की व्यथा बताते हुए बताया गया कि नाबालिक किशोरी के आगे भरण पोषण की तक समस्या खड़ी है। वही वह अब अपने रिश्तेदारों के यहां भी नहीं रहना चाहती है। ऐसे में जिलाधिकारी ने मदद के हाथ आगे बढ़ते हुए किशोरी को वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। जहां विभागीय मदद उसे मिल रही है। वहीं जिलाधिकारी द्वारा किशोरी के भविष्य को देखते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया गया है।