पांच साल के मासूम को आंगन से उठा ले गया गुलदार
घर से करीब डेढ़ किमी दूर झाड़ियों में मिला बच्चे का एक पैर
कोटद्वार। पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लाक के कोटा गांव में एक पांच साल के मासूम को गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया। घर से करीब डेढ़ किमी दूर झाड़ियों में बच्चे का एक पैर मिला है। स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ पुलिस और प्रशासन की टीम बच्चे की तलाश में जंगल में बच्चे की तलाश में जुटी है।
सोमवार सुबह रिखणीखाल ब्लाक के उनेरी गांव की अर्चना देवी पत्नी देवेंद्र सिंह रक्षाबंधन के लिए अपने पांच साल के बेटे आदित्य को लेकर अपने मायके कोटा गांव आई थी। शाम करीब सात बजे आंगन में खेल रहे आदित्य को गुलदार उठाकर ले गया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना लैंसडौन की तहसीलदार शालिनी मौर्य और रिखणीखाल के थानाध्यक्ष संतोष कुमार को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई। रिखणीखाल के कानूनगो प्रीतम सिंह ने बताया कि घर से करीब डेढ़ किमी दूर झाड़ियों में बच्चे का एक पैर मिला है।