अजमेर में आज से 6 दिन लगातार खुलेगा जन्नती दरवाजा, 812वें उर्स पर जायरीन मांग रहें दुआ
राजस्थान:(जीशान मलिक) अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज के 812 वें उर्स के मौके पर पर दरगाह परिसर में आने वाले जायरीनों ने खुशहाली के लिए दुआएं की. वहीं मुल्क में अमन चैन, भाईचारे के लिए भी दुआएं मांगी गई. आज से 6 दिनों तक जन्नती दरवाजा खुला रहेगा.दरगाह को उर्स के मौके पर रंग बिरंगी लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. संदल जायरीन में बांटने की रस्म गुरुवार रात को अदा की गई. चांद दिखने के बाद उर्स की विधिवत शुरुआत होगी. इस मौके पर दरगाह पर सालभर चढ़ने वाला संदल उतारा गया.
1 साल में 4 बार खुलता है जन्नती दरवाजा
साल भर में जन्नती दरवाजा 4 बार खोला जाता है. उर्स में यह दरवाजा 6 दिनों के लिए खोला जाता है, जो कि सबसे अधिक है. एक दिन ईद-उल-फितर के मौके पर एक दिन बकरा-ईद के मौके पर और एक दिन ख्वाजा साहब के गुरु हजरत उस्मान हारुनी के सालाना उर्स के मौके पर यह जन्नती दरवाजा खोला जाता है.
रंगबिरंगी लाइटों से सजायी गई दरगाह
वहीं इस खास मौके पर दरगाह को दुल्हन की तरह सजाया गया. रात में दरगाह के हर परिसर और इमारत पर लगी रंग बिरंगी रौशनी रूहानी माहौल में चार चांद लगा रही थी. दरगाह परिसर में हर तरफ रंग बिरंगी रोशनिया नजर आ रही है. वहीं गुंबद शरीफ पर भी रोशनी से सजावट की गई. खादिम कुत्तुबुद्दीन सखी ने बताया कि हर साल की तरह उर्स के मौके पर दरगाह के निजाम गेट बुलंद दरवाजा सहित तमाम इमारत को अंजुमन कमेटी की ओर से रौशनी और सजावट की गई है.