अपराध

विधायकों को धमकाने और पैसे ऐंठने के प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने एक को पकड़ा

फोन पर खुद को गृह मंत्री अमित शाह का बेटा बताकर की थी पैसों की बड़ी डिमांड

  • पैसों की तंगी एवं लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन तीन दोस्तों की रची साजिश का हरिद्वार पुलिस ने किया भंडाफोड़
  • प्रधानमंत्री कार्यालय में खुद को सचिव बताकर विधायक से पैसों की डिमांड प्रकरण में 2024 में जेल जा चुका एक आरोपी

हरिद्वार। बीएचईएल रानीपुर, हरिद्वार के विधायक आदेश चौहान के जन सम्पर्क अधिकारी रोमिश कुमार ने 16 फरवरी 25 को थाना बहादराबाद मे विधायक आदेश चौहान के मोबाइल पर फोन कर स्वयं को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुत्र बताते हुए पैसों की मांग करने के संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मु0अ0स० 102/25 धारा 308(2) बीएनएस में केस दर्ज कराया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल सीओ ज्वालापुर के निकट पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। गठित पुलिस टीमों द्वारा मोबाईल नंबरों के सीडीआर, आईएमईआई व समय-समय पर बदल रही लोकेशन का गहराई से विवेचन करते हुए गाजियाबाद व दिल्ली में एक के बाद एक, कई ठिकानों पर थोड़े-थोड़े समय के अंतराल में लगातार दबिश दी।

लगातार दबिश एवं अलग-अलग टीमों को मिल रही छोटी बड़ी लाभदायक सूचनाओं (लीड) को आपस में जोड़ते हुए पुलिस टीमों द्वारा कल 17-02-25 की देर शाम अभियुक्त प्रियांशु पन्त को दिल्ली से घटना में प्रयुक्त मोबाइल के साथ दबोचा गया। अभियुक्त प्रियांशु ने पैसों की तंगी व लग्जरी लाइफ के चलते अपने अन्य दो साथियों उवेश अहमद व गौरवनाथ के साथ मिलकर कुछ बड़ा करने का प्लान बनाया, जिससे एक झटके में मोटी कमाई हो जाए।

उन्होंने रूद्रपुर विधायक शिव अरोडा व नैनीताल विधायक सरिता आर्य को भी फोन कर पैसे की डिमाण्ड की थी। जिनके विरूद्ध कोतवाली नैनीताल व कोतवाली रूद्रपुर में भी अभियोग पंजीकृत किए गए हैं। उवेश अहमद को रुद्रपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है, जिसको “वारंट बी” पर हरिद्वार लाया जाएगा।

अभियुक्त गौरवनाथ वर्ष 2024 में खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय में सचिव बताकर विधायक से पैसों की डिमांड करने पर नासिक से जेल भी जा चुका है। अभियोग में दौराने विवेचना धारा 3(5), 308(7), 319(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। प्रकरण प्रधानमंत्री कार्यालय व माननीय गृहमंत्री भारत सरकार से जुडा होने के कारण पूरे मामले पर हरिद्वार पुलिस के साथ-साथ अन्य जांच एजेंसीज की भी कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त–

1- प्रियांशु पंत पुत्र बसन्त बल्लभ पंत उम्र 19 वर्ष मूल निवासी सिमाल गांव बेरीनाग जनपद बागेश्वर उत्तराखण्ड हाल निवासी 1085 ए-ब्लाक जीडी काँलोनी मयूर विहार थाना गाजीपुर पूर्वी दिल्ली (ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू से स्नातक)

बरामदगी
घटना में प्रयुक्त मोबाइल एप्पल कम्पनी रंग काला

वांछित अभियुक्तः-
1- उवेश अहमद
2- गौरवनाथ

पुलिस टीम-
थानाध्यक्ष बहादराबाद नरेश सिंह राठौड़
1- उ0नि0 यशवीर सिंह नेगी
2- हे0कानि0 217 देशराज
3- कानि0 938 बलन्त सिंह
4- कानि0 नरेन्द्र (CIU हरि0)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button