![](https://rajkajlive.com/wp-content/uploads/2024/09/guest-teracher-e1725609940889-780x470.jpg)
देहरादून। उत्तराखंड के माध्यमिक स्कूलों में तैनात अतिथि शिक्षिकाओं को भी 180 दिन का प्रसूति और मातृत्व अवकाश मिलेगा।
शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने इसके आदेश कर दिए हैं।
उत्तराखंड माध्यमिक अतिथि संघ ने 180 दिन का मातृत्व अवकाश स्वीकृत करने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है।