गढ़वाल विश्वविद्यालय का वार्षिकोत्सव 21 से 24 अप्रैल तक
संगीत, नाटक, कला, साहित्य से जुड़ी 17 प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा सत्र 2024-25 के वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इस वर्ष अंतर-संकाय एवं अंतर-महाविद्यालय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का अयोजन 21 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक स्वामी मंथन प्रेक्षागृह चौरास परिसर में होगा। प्रत्येक वर्ष बिड़ला परिसर में आयोजित होने वाले ये कार्यक्रम इस बार परिसर में भवन निमार्ण के कारण परिसर में नहीं होगें।
इस आयोजन के प्रथम चरण के अंतर्गत अंतर-संकाय कार्यक्रम 21 और 22 अप्रैल, 2025 को संपन्न होंगे तथा द्वितीय चरण में अंतर-महाविद्यालय टीमों के बीच की प्रतियोगिताएं 23 और 24 अप्रैल को संपन्न होंगी। वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं के लिए संगीत, नृत्य, नाटक, पैंटिग समेत साहित्यिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें कुल 17 प्रतियोगिताओं में छात्र-ंछात्राएं प्रतिभाग कर सकेंगे। वार्षिकोत्सव का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं की सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतिभा को विशेष मंच प्रदान करना है।
कार्यक्रमों की रूपरेखा को बताते हुए अधिष्ठता छात्र कल्याण प्रो ओ.पी. गुंसाई ने कहा कि अंतर-संकाय कार्यक्रम के अंतर्गत बिड़ला व चौरास परिसर के सभी संकाय के मध्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसके बाद अंतर-महाविद्यालय स्तर पर विश्वविद्यालय के सभी संबंद्ध परिसरों और संस्थानों से आमंत्रित टीमों के मध्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अधिष्ठाता छात्र कल्याण द्वारा विभिन्न समितियां गठित की गई है जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी प्रो अतुल ध्यानी होंगे।
वाद-विवाद प्रतियोगिता में एआई पर अपना दृष्टिकोण रख सकेगें प्रतिभागी
अंतर-संकाय एवं अंतर-महाविद्यालय सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रतियोगिताओं के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय ‘कृत्रिम बुद्धिमता (एआई) का बढ़ता प्रभावः अवसर और चुनौतियां’ होगा। ये विषय समसमायिक होने के साथ छात्र-छात्राओं के लिए आकर्षक विषय है, जिसमें प्रतिभागी एआई को लेकर अपने-अपने दृष्टिकोण रखेगें और इसके पक्ष व विपक्ष पर तर्क देगें।
विशेष प्रतिभाएं होंगी पुरस्कृत
वार्षिकोत्सव 2025 के कार्यक्रम के दौरान सत्र 2024-25 के उन छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा जिन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा पाठ्येत्तर गतिविधियां में अखिल भारतीय अथवा नार्थ जॉन में विशेष प्रतिभागिता के साथ उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया होगा। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो ओ.पी. गुसांई ने बताया कि इसके लिए सभी परिसरों व संबंद्ध संस्थानों से उन छात्र-ंछात्राओं की सूची मांगी गई है जिन्होंने एनसीसी, एनएसएस, खेल आदि कार्यक्रमों में अखिल भारतीय तथा नॉर्थ जॉन में प्रतिभाग किया हो। ऐसे प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करना विश्वविद्यालय का कर्तव्य है इसलिए ऐसे प्रतिभागियों को कार्यक्रम के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।