DM सोनिका ने ली जल जीवन मिशन की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों को योजना अंतर्गत शेष कार्यों माह फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश
देहरादून से संवाददाता जीशान : जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला जल जीवन मिशन की बैठक लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जल जीवन स्वच्छता मिशन अन्तर्गत कार्यों की समीक्षा करते हुए हर घर जल के शेष सत्यापन कार्यों को शतप्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए इसके रोस्टर बनाते हुए प्रमाणीकरण कार्यों को पूर्ण करें।
साथ ही निर्देशित किया कि स्रोत सत्यापन कार्यों की जिओ टैगिंग की प्रतिदिन रिपोर्ट अद्यतन करते हुए आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जल संस्थान एवं जल निगम के अधिकारियों को योजना अंतर्गत शेष कार्यों माह फरवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून नितीशमणी त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, अधि अभि जल संस्थान नामित रमोला, जिला पंचायती राज अधिकारी विद्याधर सोमनाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास जितेंद्र कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।