जल संसाधनों के अत्यधिक दोहन पर वैज्ञानिकों ने जताई चिंता
नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस के उपलक्ष्य में वेबिनार
देहरादून। नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस के उपलक्ष्य में आज समग्र उन्नयन फाउंडेशन ने हिमवाल सोसाइटी के सहयोग से एक वेबिनार का आयोजन किया। वेबिनार में सुशीला इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज की प्रिंसिपल डॉ. ज्योति जुयाल और प्रशंसित पर्यावरण शोधकर्ता डॉ. विवेक गौरव को वक्ता के रुप में आमंत्रित किया गया था।
वेबिनार में मुख्य अतिथि उत्तराखंड स्टेट काउन्सिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी के साइंटिफिक अफसर डॉ. मनमोहन सिंह रावत ने कई महत्वपुर्ण जानकारियां साझा की। एस.डी. कॉलेज गुरदासपुर समिता खजूरिया ने भी अपने विद्यार्थियों के साथ वेबिनार में हिस्सा लिया।
वेबिनार का फोकस जल संसाधनों की रोकथाम और संरक्षण पर महत्वपूर्ण चर्चाओं पर केंद्रित था, जो हमारी नदियों की सुरक्षा के लिए सतत विकास के महत्व को रेखांकित करता है। वक्ताओं ने जल संसाधनों के अत्यधिक दोहन को कम करने के उद्देश्य से विभिन्न कदमों और उपायों के बारे में विस्तार से बताया। सामूहिक उद्देश्य जल संसाधनों के संरक्षण और उनके जिम्मेदार उपयोग के संबंध में महत्वपूर्ण प्रभाव डालने और बढ़ती चेतना विकसित करने के उद्देश्य से लोगों के बीच पर्याप्त जागरूकता पैदा करना और कार्रवाई योग्य पहल को प्रेरित करना था।
कार्यशाला का संचालन हिमवाल सोसायटी की सेक्रेटरी डॉ. दीपिका डिमरी ने किया तथा समग्र उन्नयन फाउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष पल्लव विक्रांत ने मुख्य अतिथि, वक्ताओं एवं सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।