शिक्षा
मुख्यमंत्री मेधावी छात्रवृत्ति परीक्षा एक बार फिर स्थगित
6 अक्टूबर को राज्य के 347 केन्द्रों पर प्रस्तावित थी परीक्षा

देहरादून। मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन (जूनियर एवं माध्यमिक स्तर) छात्रवृत्ति परीक्षा को एक बार फिर से स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा छह अक्टूबर को राज्य के 347 केन्द्रों पर प्रस्तावित थी। इससे पहले भी दो बार यह परीक्षा स्थगित की जा चुकी है।
निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखण्ड बन्दना गर्ब्याल की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि राज्य मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून द्वारा प्रदेश के पांच जनपदों में 06 और 07 अक्टूबर, 2025 को आरेंज अलर्ट का पूर्वनुमान घोषित किया गया है। परीक्षार्थियों की सुरक्षा व किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इस हेतु राज्य में 06 अक्टूबर को आयोजित की जाने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन (जूनियर एवं माध्यमिक स्तर) छात्रवृत्ति परीक्षा स्थगित की जाती है। परीक्षा तिथि बाद में निर्धारित की जायेगी।