साईं सृजन पटल ने डाॅ.हरीश रतूड़ी को ‘लेखक श्री सम्मान’ से नवाजा

देहरादून। साईं सृजन पटल ने जोगीवाला स्थित अपने कार्यालय में डाॅ.हरीश चंद्र रतूड़ी को ‘लेखक श्री सम्मान’ से सम्मानित किया। गुरुवार को पटल के संस्थापक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने उन्हें उनके उत्कृष्ट लेखन के लिए स्मृति चिन्ह और लेखों से संबंधित पत्रिकाओं का एक सेट उपहार स्वरूप भेंट किया।
डाॅ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली में विभागाध्यक्ष वाणिज्य डाॅ.रतूड़ी उत्तराखंड के तीर्थाटन और धार्मिक पर्यटन के लेखक पर अच्छी पकड़ रखते हैं। अभी तक साईं सृजन पटल मासिक पत्रिका के विभिन्न अंकों में उनके आदिबद्री,बैरासकुंड,श्री बूढ़ा केदार,त्रिवेणी घाट ऋषिकेश की गंगा आरती व कुमाऊँ के गिरिजा देवी मंदिर पर सचित्र लेख प्रकाशित हो चुके हैं।
पत्रिका के नवीनतम प्रकाशनाधीन दिसंबर अंक के लिए उन्होंने गढ़वाल में सेम-मुखेम यात्रा पर अत्यंत सारगर्भित लेख तैयार किया है। इसके अलावा उन्होंने पाठकों को उत्तराखंड के प्राचीन वाद्य यंत्र ‘मशक बीन’ से भी परिचित करवाया है। पत्रिका के उप संपादक अंकित तिवारी के अनुसार ‘साईं सृजन पटल’ मासिक पत्रिका ने मात्र डेढ़ वर्ष की अवधि में पाठकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। नवोदित लेखकों के लिए यह अत्यंत उपयोगी मंच बनता जा रहा है। कई कोचिंग सेंटर उत्तराखंड के सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के लिए पत्रिका को संदर्भित कर रहे हैं।
सह संपादक अमन तलवाड़ ने कहा कि साईं सृजन पटल के न्यूज लैटर से मैग्जीन तक का सफर अत्यंत उत्साहित करने वाला है। डाॅ.हरीश चंद्र रतूड़ी ने इस सम्मान प्राप्ति पर साईं सृजन पटल का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लेखिका नीलम तलवाड़ व इंसाइडी क्रिएटिव मीडिया के सीईओ अक्षत सहित स्टाफ मौजूद रहा।



