एएनएम पूजा परमार ने आत्महत्या के विचारों से निपटने के बताए तरीके
विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह
नौगांव। नौगांव ब्लाक मुराड़ी, मस्सू, डामटा, उपराड़ी, कोटि बनाल, राना गांव आदि के 20 गांवों में विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह के तहत बुरांस परियोजना के सहयोग से समूह की महिलाओं ने नुक्कड़-नाटक के माध्यम से आत्महत्या रोकथाम का संदेश दिया।
इस आयोजन में गांव की आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम, ग्राम प्रधान और अन्य समुदाय के सदस्यों ने सक्रिया रुप से भाग लिया। एएनएम पूजा परमार ने मुराडी गांव में आत्महत्या के विचारों से निपटने के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। एएनएम राणा ने मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रही संस्था बुरांस परियोजना के हर संभव सहयोग का भरोसा दिया। बुरांस परियोजना के परियोजना अधिकारी मनोज रावत ने कहा हम मानसिक स्वास्थ्य और आत्महत्या कम करने के लिए गांव-गांव में नुक्कड़-नाटक और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
यह आयोजन कृष्णा रावत के नेतृत्व में किया जा रहा है, जो 5 सितंबर से 12 सितंबर तक तक चलेगा, जिसमें गांव-गांव जाकर समुदाय को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान पूनम, सोनम, रूचिता, ममता, रेखा, नीरज, कांचना, यमनोत्री आदि ग्रामीण उपस्थित थे।