अपराधउत्तराखंड

नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। दून पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर लोगों से ठगी के आरोप को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी धोखाधड़ी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

शुभम पुत्र स्व. मुकेश राणा, निवासी तपोवन लाडपुर रायपुर ने वसंत विहार थाने में तहरीर दी कि नीरज धामा व उसकी पत्नी आयुषी लोधी ने नौकरी देने के नाम पर पैसे लेकर उससे धोखाधड़ी की। वसंत विहार थाना पुलिस ने धारा 420 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया। विवेचना के दौरान मुकदमे में धारा 467/120 (ठ)आईपीसी की बढ़ोतरी की गई एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए गए।
अभियुक्त शातिर किस्म का होने के कारण लगातार घर से फरार था, जिस पर न्यायालय से एनबीडब्ल्यू प्राप्त कर थानाध्यक्ष थाना बसंत बिहार द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। टीम ने 26 अगस्त 24 को आरोपी नीरज धामा को अंबीवाला पर्बल रोड से गिरफ्तार कर लिया।

 

अभियुक्त लोन रिकवरी कंपनी में कार्य करता है ओर उसके द्वारा सीधे-साधे लोगों को नौकरी दिलाने एवं बैक से लोन दिलाने के नाम पर लोगों से पैसे लेकर उनसे धोखाधड़ी की जाती है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध धोखाधड़ी के कई अभियोग अलग-अलग थानों में पंजीकृत है।

नाम पता अभियुक्त
नीरज धामा पुत्र रमेश, निवासी 76 अंबी वाला थाना वसंत विहार देहरादून, उम्र 30 वर्ष

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
(1) – मुoअoसंo- 162/23, धारा 420/ 467 /120 (बी) आईपीसी
(2) – मुoअoसंo- 50/ 23,धारा 420/ 506 आईपीसी
(3) – मुoअoसंo- 102/ 24,धारा 420/ 120(B)/ 504/ 506 आईपीसी चालानी थाना प्रेमनगर
(4) – मुoअoसंo- 338/23, धारा 406 आईपीसी चालानी थाना कोतवाली पटेलनगर

पुलिस टीम
(1) – अoउ oनिo नवीन सिंह
(2) – हेoकाo डबर सिंह
(3) – काo विपेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button