देहरादून। ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच कोटद्वार के तत्वावधान में रविवार को आईएसबीटी स्थित शिक्षांकुर द ग्लोबल स्कूल के सभागार में उत्तराखंड की विभूति स्व. दीनदयाल नवानी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा। इस पुस्तक का प्रकाशन हिमालयी सरोकारों के लिए समर्पित विनसर पब्लिकेशन ने किया है।
विनसर पब्लिकेशन के संचालक कीर्ति नवानी ने बताया कि महान विभूति दीनदयाल नवानी जी के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर केंद्रित पुस्तक का संपादन दिवंगत विभूति के पुत्र प्रवेश चंद्र नवानी ने किया है। पुस्तक में दिवंगत दीनदयाल नवानी के जीवन वृत्त पर अनेक लेखकों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं, साथ ही स्व. नवानी की स्मृति में चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों पर प्रकाश डाला गया है।
पुस्तक के लेखक प्रवेश चंद्र नवानी ने बताया कि पुस्तक लोकार्पण के साथ नवानी भ्रातृत्व सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह निमित्त मात्र है की स्व. नवानी जी के बहाने अपने समुदाय को एकजुट करने की कोशिश की जा रही है ताकि लोक कल्याण के कार्यों को उसी तरह गति दी जाए, जिस तरह स्व. दीनदयाल नवानी जी प्रवास में उत्तराखंड के लोगों को जोड़ कर सामूहिकता का सृजन करते थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. डॉ. राजेंद्र प्रसाद नवानी करेंगे जब प्रसिद्ध चिकित्सक डा. जयंत नवानी मुख्य अतिथि होंगे।