उत्तराखंड के इस जिले में 15, 16 और 17 जनवरी को स्कूलों में छुट्टी घोषित

ऊधमसिंह नगर। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा ऊधमसिंह नगर जनपद में अगले कुछ दिनों शीतलहर (Cold Wave) की स्थिति बने रहने की संभावना व्यक्त की गई है। लिहाजा, विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को दृष्टिगत ऊधमसिंह नगर जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों में कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों का 15, 16 एवं 17 जनवरी, 2026 को तीन दिवसीय शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया है।
डीएम की और से जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के वे विद्यार्थी जो CBSE, ICSE, उत्तराखण्ड बोर्ड अथवा अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले हैं, उनकी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए, विद्यालय द्वारा यदि अध्ययन/ प्रयोगिक, प्री-बोर्ड परीक्षा से संबंधित कोई शैक्षणिक गतिविधि आयोजित की जाती है, तो उसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी, ऊधमसिंह नगर से पूर्व अनुमति प्राप्त करना अनिवार्य होगा।




