लेपर्ड की दो खालों और हड्डियों के साथ वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार
उत्तराखंड एसटीएफ और नैनीताल वन प्रभाग की टीम ने नैनीताल के पंगोट क्षेत्र से तस्कर को दबोचा

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ और नैनीताल वन प्रभाग की टीम ने नैनीताल जिले के पंगोट क्षेत्र से लेपर्ड की दो खालों और भारी मात्रा में हड्डियों के साथ एक वन्यजीव तस्कर महेश सिंह कपकोटी पुत्र स्व0 जसवंत सिंह निवासी कपकोट थाना कपकोट जिला बागेश्वर गिरफ्तार किया है। बरामद खालें क्रमशः 7 और 6 फिट लम्बी और हड्डियों का वजन करीब साढ़े चार किलो है। खालें व हड्डियां 6 माह पुरानी होने की सम्भावना है।
एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि वन्यजीव तस्करों का लम्बे समय से जनपद बागेश्वर क्षेत्र से वन्यजीव अंगो की तस्करी करने का इनपुट एसटीएफ के पास आया था, जिस पर एसटीएफ की एक टीम को गोपनीय रुप से इस पर कार्यवाही हेतु लगाया गया था। कल जब ये तस्कर खालों को किसी बाहर की पार्टी को बेचने के लिए नैनीताल पहुंचा तो टीम ने इसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभी आगे डिटेल इण्टेरोगेशन के बाद स्पष्ट हो पायेगा कि पोचिंग कब, कहां और किस जंगल में किस तरह की गयी है। उन्होंने बताया कि पकड़े गये तस्कर के विरुद्ध नैनीताल की नगरपालिका फॉरेस्ट रेंज में वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
प्रभागीय वनाधिकारी नैनीताल वन प्रभाग आकाश गंगवार ने बताया कि अभी प्रारम्भिक पूछताछ में इसके और भी साथियों की भूमिका सामने आयी है जिस पर आगे कार्यवाही की जायेगी।
गिरफ्तार करने वाली टीम
उत्तराखण्ड एसटीएफ
1. निरीक्षक एम0पी0 सिंह
2.उ0नि0 बृजभूषण गुरुरानी
3. उ0नि0 प्रकाश भगत
4. मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह बिष्ट
5. मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह
6. मुख्य आरक्षी रियाज अख्तर
7. आरक्षी मोहित वर्मा
नैनीताल वन प्रभाग टीम
1. ललित मोहन कार्की वन क्षेत्राधिकारी
2. आनन्द लाल वन क्षेत्राधिकारी
3. विमला नगरकोटि
4. कुमार सौरभ वन दरोगा
5. राजेन्द्र वर्मा वन आरक्षी
थाना तल्लीताल पुलिस टीम
1. अ0उ0नि0 सुनील कुमार
2. कानि0 राजकुमार कम्बोज



