डोईवाला कालेज के सत्यम और आरती को मिलेगा ‘सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी साईं सृजन सम्मान’

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के दो सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवियों को ‘साईं सृजन पुरस्कार’ दिया जायेगा।
साईं सृजन पटल के संयोजक सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस के अवसर पर 24 सितंबर को कालेज के सत्यम कुमार व आरती को विशेष स्मृति चिन्ह व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। डोईवाला महाविद्यालय के प्राचार्य ने एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों की संस्तुति के बाद इन दो सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवियों के नामों का चयन इस पुरस्कार के लिए किया है।
प्रो.तलवाड़ बताते हैं कि वर्षों तक वे एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी,जिला समन्वयक उत्तरकाशी व योजना की राज्य स्तरीय पत्रिका ‘युवा संकल्प’ के संपादक रहे हैं। इसलिए एनएसएस से उनका भावनात्मक लगाव है। एनएसएस की बी व सी प्रमाण पत्र परीक्षा पर उन्होंने पुस्तक की रचना कर विभिन्न कालेजों में उसका निशुल्क वितरण भी किया है। स्वर्गीय पिता श्री साईं दास तलवाड़ के नाम पर यह पुरस्कार डोईवाला महाविद्यालय से इस वर्ष से प्रारंभ किया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष अलग-अलग कालेजों के एनएसएस के दो सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी छात्र व छात्रा को यह पुरस्कार दिया जायेगा। स्वयंसेवियों के उत्साहवर्धन के लिए प्रारंभ किये गये इस पुरस्कार के लिए राज्य एनएसएस अधिकारी डाॅ.सुनैना रावत, महाविद्यालय परिवार व पूर्व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंकित तिवारी ने प्रसन्नता जताई है।