देहरादून। शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत 12 मार्च के एससीईआरटी देहरादून के सभागार में सहायक अध्यापक एलटी के संवर्ग/मण्डल परिवर्तन स्थानांतरण आदेश वितरित करेंगे। कार्यक्रम में कुल 366 शिक्षकों को स्थानांतरण आदेश वितरित किए जाएंगे।