देहरादून। उत्तराखंड जल संस्थान एव पेयजल निगम संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने आज पेयजल सचिव शैलेश बगोली से मुलाकात कर पेयजल विभाग के राजकीयकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि पेयजल विभाग एक आवश्यक सेवा का विभाग है तथा अन्य प्रदेशों में पेयजल विभाग राजकीय विभाग है। प्रतिनिधिमंडल ने सचिव को पूर्व में पेयजल को राजकीय विभाग बनाने के लिए तैयार कैबिनेट नोट की प्रति भी उपलब्ध कराई।
सचिव शैलेश बगोली ने पेयजल जैसे आवश्यक सेवा के विभाग को राजकीय विभाग बनाने हेतु सहमति व्यक्त की तथा प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही दोनों विभागों के मुखिया एवं संगठन के प्रतिनिधिमंडल को पुनः वार्ता के लिए आमंत्रित किया जाएगा। तत्पश्चात दोनों विभागों प्रस्ताव प्राप्त कर कैबिनेट की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में जितेंद्र, संयुक्त मोर्चा देहरादून के संयोजक रमेश बिंजोला, विजय खाली, अजय बेलवाल, श्याम सिंह नेगी, शिशुपाल रावत गौरव बर्तवाल, लक्ष्मी नारायण भट्ट, जीवानंद भट्ट एवं धन सिंह चौहान आदि उपस्थित थे।