झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 बच्चों की मौत
शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, 16 बच्चे घायल
झांसी (यूपी)। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक मेडिकल कॉलेज के बच्चों के वार्ड में लगी आग में कम से कम 10 बच्चों की मौत हो गई। जबकि, 16 अन्य घायल जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं।
जिला मजिस्ट्रेट अविनाश कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा इकाई (एनआईसीयू) में शुक्रवार रात करीब 10.45 बजे आग लग गई, जो संभवतः बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। एनआईसीयू के बाहरी हिस्से में मौजूद बच्चों को बचा लिया गया, साथ ही अंदर के हिस्से में मौजूद कुछ बच्चों को भी बचा लिया गया। डीएम ने कहा, प्रथम दृष्टया 10 बच्चों की मौत की सूचना है।
मध्य रात्रि के आसपास अस्पताल पहुंचे झांसी के संभागीय आयुक्त बिमल कुमार दुबे ने संवाददाताओं को बताया कि एनआईसीयू के अंदरूनी हिस्से में करीब 30 बच्चे थे और उनमें से अधिकांश को बचा लिया गया।
झांसी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने कहा कि इस घटना में घायल हुए 16 अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है। घटना के समय एनआईसीयू में 50 से अधिक बच्चे भर्ती थे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन और संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं।