राजनीति

महिला उत्पीड़न की घटनाओं को विरोध में युवा कांग्रेस ने निकाला कैंडिल मार्च

देहरादून। उत्तराखंड में महिला उत्पीड़न की घटनाओं को विरोध में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने महासचिव स्वाति नेगी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से घंटाघर तक कैंडिल मार्च निकाला।

प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने कहा कि हिमालयी राज्यों मे उत्तराखण्ड महिला अपराध मे प्रथम स्थान है। जिस राज्य को बनाने में मातृशक्ति का अभूतपूर्व योगदान रहा हो, उस राज्य में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाओं से आज पूरा समाज कलंकित हो गया है। कुछ दिनों पूर्व रूद्रपुर में महिला उत्पीड़न के विरोध में आन्दोलन कर रही महिला कांग्रेस की प्रदर्शनकारियों पर जिस प्रकार लाठियां बरसाई गई, उससे सरकार की महिलाओं के प्रति सोच को दर्शाती है। उन्होंने दोषियों को कठोर से कठोर सजा दिलाये जाने की मांग की।

प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव स्वाति नेगी ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई घटना पर खामोश बैठे रहे, वहीं प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिह धामी उत्तराखण्ड में महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार और हत्या की घटनाओं पर अंकुश लगाने मे पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में अंकिता भंडारी हत्याकांड के बाद एक के बाद एक घट रही बलात्कार व हत्या की घटनाओं में सत्ताधारी दल के नेताओं की संलिप्तता के चलते सरकार के दबाव मे पुलिस कार्रवाई करने से बच रही है। इसका नतीजा यह है कि आज प्रदेश में महिलाएं अपने को सबसे ज्यादा असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

इस मौके पर युवा युवा कांग्रेस  प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान, प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर, प्रदेश उपाध्यक्ष विनीत प्रसाद भट्ट (बंटू), मोहन भंडारी, नवीन रमोला, प्रदेश महासचिव आयुष गुप्ता, सुधांशु अग्रवाल, कमल कांत, आयुष सेमवाल, राहुल प्रताप सिंह लक्की, कविता माही,प्रदीप रावत, प्रदेश मीडिया कॉर्डिनेटर देवेश उनियाल, प्रदेश सचिव हर्षवर्धन नेगी, मो. सलमान, प्रदेश संघटन मंत्री प्रियांश छाबड़ा,जिला अध्यक्ष देहरादून सिद्धार्थ वर्मा, जिला अध्यक्ष देहरादून (का) मोहित महता, विधानसभा अध्यक्ष मो. वसीम, शुभम चौहान, कार्तिक बिरला, सागर सेमवाल, अमनदीप बत्रा आदि युवा कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button