अपराध
विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, दो फॉरेस्ट गार्ड ₹20,000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

चम्पावत। सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फॉरेस्ट गार्ड दीपक जोशी एवं फॉरेस्ट गार्ड भुवन चन्द्र भट्ट को ₹20,000/- की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
दोनों को मस्टा वन बैरियर, ग्राम चौकी, जनपद चम्पावत से पकड़ा गया। यह कार्रवाई सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी की सतर्क निगरानी और त्वरित टीमवर्क का परिणाम है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी है।



