राजनीति

उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग ने गठित की प्रदेश स्तरीय समन्वय एवं अनुशासन समिति

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में लगातार नए कदम उठा रहा है। इसी क्रम में आज प्रदेश स्तरीय समन्वय एवं अनुशासन समिति का गठन किया गया है। यह समिति संगठन के भीतर अनुशासन, पारदर्शिता और समन्वय को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य करेगी, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी, उत्तरदायी एवं गतिशील हो सके।
समिति में नामित सदस्यगण
अंशु सक्सेना, घनश्याम फुलेरा, अंकित रस्तोगी,शरद चंद्र शाह, वीरेंद्र सिंह,अविनाश मानी, आशीष भारद्वाज,प्रकाश जोशी, नरेश गांधी,राजकुमारी पंवार सहित अन्य सक्रिय पदाधिकारी
यह समिति विभागीय संवाद को सशक्त करने, संगठनात्मक गतिविधियों में अनुशासन बनाए रखने और सभी स्तरों पर बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
इसके साथ ही, सोशल मीडिया विभाग द्वारा राज्य के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों हेतु संयोजक एवं सह-संयोजकों की नई टीम की घोषणा भी की गई है, जो क्षेत्रीय स्तर पर डिजिटल संगठनों को मजबूती देने के लिए काम करेंगे:
लोकसभा संयोजक एवं सह-संयोजक (2025):
टिहरी लोकसभा
संयोजक: बलजीत सिंह
सह संयोजक: ब्रिजभूषण बहुगुणा, विकास नेगी
पौड़ी लोकसभा
संयोजक: मधुसूदन सुंदरियाल
सह संयोजक: रामलाल नौटियाल, सतीश डिमरी
हरिद्वार लोकसभा
संयोजक: अनिल ठाकुर
सह संयोजक: शुभम जोशी, अरुण चौहान
नैनीताल लोकसभा
संयोजक: राजकुमार
सह संयोजक: रवि पांडे
अल्मोड़ा लोकसभा
संयोजक: बी.के. पांडे
सह संयोजक: दिनेश जोशी
प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी के नेतृत्व में यह सभी संगठनात्मक नियुक्तियाँ उत्तराखंड कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग को नई ऊर्जा, बेहतर दिशा और सशक्त नेटवर्किंग के साथ आगे ले जाने में सहायक सिद्ध होंगी। यह पहल न केवल विभागीय संरचना को मज़बूत करेगी, बल्कि जमीनी स्तर पर कांग्रेस की डिजिटल उपस्थिति को भी नया आयाम देगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button