उत्तरकाशी। डुण्डा ब्लाक के जसपुर-डांग मोटर मार्ग पर देर रात करीब 8.30 बजे ट्रक संख्या UK07CC 2802 दुर्घटनाग्रस्त हो गया।हादसे में ट्रक ड्राइवर मुकेश भंडारी पुत्र एलम सिंह निवासी-कुरमुला/ठीकरा पोस्ट सेलाना खुर्मला, उत्तरकाशी की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
ब्रह्मखाल से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। चिन्यालीसौड़ से एसडीआरएफ भी मौके के लिए रवाना कर दी गई है।