उत्तराखंड
आपदा पीड़ितों की मदद के लिए सांसद ने एक माह का वेतन और सांसद निधि से एक करोड़ रुपए दिए

देहरादून। उत्तराखंड से राज्यसभा सदस्य डा. कल्पना सैनी ने कहा कि विगत दिनों धराली में हुई भीषण त्रासदी से पूरा प्रदेश व्यथित है। संकट की इस घड़ी में आपदा प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा रहना हम सबका कर्तव्य है।।
उन्होंने राहत एवं बचाव कार्यों के लिए केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों की प्रशंसा की। उन्होंने अपना एक माह का वेतन और अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रुपए आपदा प्रभावितों की मदद के लिए देने की घोषणा की।