उत्तराखंड

रुड़की में जनआशीर्वाद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुंचे लोग

त्रिवेंद्र को पांच लाख से ज्यादा मतों के अंतर से विजयी बनाने का भरोसा दिया

रुड़की। हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थन में रुड़की के नेहरू स्टेडियम में होली मिलन और जनआशीर्वाद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में क्षेत्र की प्रबुद्ध जनता पहुंची। हजारों की संख्या में पहुंची देवतुल्य जनता ने हाथ उठाकर इस चुनाव में हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पांच लाख से ज्यादा के भारी अंतर से चुनाव में निर्वाचित करने का भरोसा दिया।

जनआशीर्वाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के मतदाताओं को होली की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय प्राप्त हुई थी। उन्होंने इस चुनाव में भी पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ नए कीर्तिमान स्थापित करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि 19 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस में बड़ी संख्या में पहुंचकर भाजपा के पक्ष में वोट डालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार भारत का प्रधानमंत्री बनाएं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाह्न पर 4 जून को 400 पार के नारे में हमने भी अपना योगदान देना है। उन्होंने हरिद्वार के मतदाताओं से आग्रह किया कि अपने साथ अन्य लोगों को भी भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के पक्ष में मतदान कराने के लिए प्रेरित करें। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश एवं प्रदेश की विकास की नई ऊंचाईयां छू रहा है। पूरे विश्व के अंदर भारत का मान सम्मान स्वाभिमान बढ़ा है। भारत की पहचान बढ़ी है विकास को नए पंख लगे हैं। भारत नई बुलंदियों को छू रहा है एवं विश्व में शक्तिशाली देश के रूप में उभरा है। प्रधानमंत्री ने अपने संकल्प अनुसार आज देश में सीएए का कानून लागू किया है। राम मंदिर का भव्य निर्माण कार्य हुआ है। कश्मीर से धारा 370 को खत्म किया है। वहां आज आतंकवाद का खात्मा हुआ है। कोरोना के बाद भी भारत की अर्थव्यवस्था दुनियां की 5वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से आज़ादी मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद हरिद्वार में मातृशक्ति कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया था। महिलाओं ने कार्यक्रम में आकर हमे अपना आशीर्वाद दिया है। बड़ी संख्या में मुस्लिम बहनों ने भी यूसीसी के लिए धन्यवाद दिया था। यह धन्यवाद उत्तराखंड की सवा करोड़ जनता को जाता है। धर्मांतरण रोकने के लिए भी कानून बनाया गया। जिससे हमारी संस्कृति और सभ्यता बची रहेगी। हरिद्वार एवं आसपास क्षेत्र में विकास की कई योजनाओं पर काम हुआ है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार – ऋषिकेश कॉरिडोर बनाकर धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा कॉरिडोइर बनाने जा रहे हैं। जिसके लिए समय सीमा निर्धारित कर ली गई है।

हरिद्वार लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार की देवतुल्य जनता को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें भरोसा है कि पूर्व की तरह हरिद्वार के मतदाता इस चुनाव में भी भाजपा को अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। पिछले चुनाव में भाजपा ने जनता से जितना मांगा उससे अधिक ही उसे दिया। इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 400 पार का नारा दिया है। हमें पूरा विश्वास है कि जनता इस बार भी भाजपा की झोली में 400 से ज्यादा सीटें डालेगी। भाजपा 400 सीटें मांगने का साहस तभी कर सकी, जब जनता ने उस पर विश्वास किया। जनता भी जानती है कि देश की कुर्सी पर आज एक साहसी प्रधानमंत्री बैठा है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार के विकास कई काम हुए हैं लेकिन अभी और भी विकास कार्य होने हैं। आपका सहयोग मिलेगा तो विश्वास दिलाता हूं कि हरिद्वार में विकास की गंगा बहेगी।

हरिद्वार सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक ने आश्वस्त किया कि हम त्रिवेंद्र सिंह रावत को पांच लाख से ज्यादा मतों के अंतर से विजयी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश और उत्तराखंड का विकास हो रहा है।

कार्यक्रम में भारी संख्या में पहुंची जनता ने नरेंद्र मोदी के समर्थन, 400 पार के नारे और त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारी बहुमत से जिताने के नारे लगाए।

जन आशीर्वाद कार्यक्रम को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, मंत्री धन सिंह रावत, रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला, स्वामी यतीश्वरानंद, राज्यसभा सदस्य कल्पना सैनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button