उत्तराखंड

डिवाइन होण्डा शोरुम में लाखों रुपए की चोरी का खुलासा

ISBT चौकी पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, 3.5 लाख रुपए की नगदी बरामद

– पूर्व में भी चोरी और मादक पदार्थो की तस्करी में जेल जा चुका है आरोपी

देहरादून। 25 जून को गौरव खन्ना निवासी डिवाइन होण्डा शोरुम मोहब्बेवाला ने कोतवाली पटेलनगर में तहरीर दी, जिसमें उन्होंने बताया कि 24-25 जून की मध्य रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेसर्स डिवाइन होण्डा शोरुम मे घुसकर कैस काउन्टर के ड्रॉर मे रखी नगदी चुरा ली। थाना पटेलनगर ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।

घटना के त्वरित अनावरण और अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तत्काल पुलिस टीम गठित की। पुलिस टीम ने घटना स्थल और उसके आसपास आने-जाने वाले मार्गों पर लगे 53 CCTV कैमरों को चेक किया। साथ ही स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।

पुलिस टीम को पूर्व में चोरी के मामले में जेल गए अभियुक्त चेतन नागर के घटना में शामिल होने की जानकारी मिली, जिस पर पुलिस ने चेतन नागर उम्र 27 वर्ष को पट्टियोवाला बाबा मन्दिर के पास हरभजवाला जाने वाले कच्चे मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में चोरी किए गए 3 लाख 50 हजार रुपये नगदी व एक हरे रंग का बैग बरामद हुआ।

आईएसबीटी चौकी प्रभारी विजय प्रताप राही ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में भी चोरी व मादक पदार्थो की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

नाम पता अभियुक्त-

चेतन नागर पुत्र सुनील कुमार नागर निवासी म0नं0-93 मोहब्बेवाला टाईटन रोड धारावाली, थाना पटेलनगर, जनपद देहरादून, उम्र 27 वर्ष।

अभियुक्त से बरामदगी विवरण

1-नगदी-03 लाख 50 हजार रुपये
2- एक हरे रंग का बैग

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-

1-मुकदमा अपराध संख्या 491/21 धारा – 380/457/411 भादवि ।
2-मुकदमा अपराध संख्या 637/23 धारा – 380/457/411 भादवि ।
3-मुकदमा अपराध संख्या 175/19 धारा – 8/21 NDPS Act
4-मुकदमा अपराध संख्या 407/24 धारा – 380/411 भादवि ।

पुलिस टीम-

1- उ०नि० विजय प्रताप राही, चौकी प्रभारी आईएसबीटी, कोतवाली पटेलनगर
2- उ०नि० धनीराम पुरोहित
3- हे०का० सुनीत कुमार
4- हे०का० मनोज कुमार
5- का० रविशंकर झा
6- का० सूरज सिह राणा
7- का० सन्दीप कुमार
8- का० हितेश कुमार
9- हे०का० किरण (SOG देहरादून)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button