ऊधमसिंह नगर। उधमसिंह नगर पुलिस ने गदरपुर क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर हमले के आरोपी को बन्दूक और चार जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी एक पेशेवर लकड़ी तस्कर और वाहन चोर है। उसके खिलाफ पूर्व में भी हत्या के प्रयास के मुकदमे विभिन्न न्यायालयों मे विचाराधीन है। थाना बाजपुर में उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है।
06 सितम्बर 2024 की शाम पीपलपड़ाव जंगल मे वन विभाग की गश्ती टीम पर कुछ बदमाशों ताबडतोड फायरिंग की, जिसमें वन विभाग के रेंजर और कुछ अन्य कर्मी घायल हो गए थे। वन रेंजर, पीपलपड़ाव रेंज, तराई वन प्रभाग, रूद्रपुर रूप नारायण गौतम की तहरीर पर थाना गदरपुर में आरोपियों के खिलाफ धारा 109(1)/121(2)/132/191(3) BNS व 26 वन संरक्षण अधिनियम का केस दर्ज किया गया था।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने थाना गदरपुर, थाना केलाखेडा, थाना बाजपुर तथा एसओजी की चार टीमें गठित की। थानाध्यक्ष गदरपुर तथाSOG काशीपुर ने कल रात्रि कलकत्ती के पास मैन रोड पर कलकत्ती गांव की तरफ से आने वाले रास्ते अब्दुल्ला नगर बार्डर पर आरोपी गुरमीत सिंह उर्फ गेजी पुत्र टहल सिंह निवासी ग्राम हरिपुरा हरसान, थाना बाजपुर, ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक बंदूक और 12 बोर के 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि 06 सितम्बर को उसने अपने साथियों संगत सिह उर्फ संगी पुत्र कुलदीप सिह, संदीप सिह पुत्र प्रीतम सिह, सर्वजीत सिह उर्फ छब्बी पुत्र छुआरा सिह और 5-6 अन्य के साथ वन विभाग चौकी पीपलपड़ाव रेन्ज टीम पर फायरिंग की थी।
आरोपी गुरमीत सिह उर्फ गेजी एक पेशेवर किस्म का लकड़ी तस्कर एवं वाहन चोर है। उसके द्वारा पूर्व में भी फायरिंग की घटनाए की गयी है, जिसको लेकर उसके खिलाफ हत्या के प्रयास के मुकदमे विभिन्न न्यायालयों मे विचाराधीन है। गुरमीत सिह उर्फ गेजी के विरूद्ध थाना बाजपुर मे गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा भी दर्ज है।
आपराधिक इतिहास
1.बरहैनी रेंज मे धारा 26 वन अधिनियम के अन्तर्गत दो केस दर्ज
2. पीपलपड़ाव रेज मे 26 वन अधिनियम के अन्तर्गत 28 केस दर्ज