ट्रांसफर/पोस्टिंग
उत्तराखंड पेयजल निगम में 26 इंजीनियरों को प्रमोशन

देहरादून। उत्तराखण्ड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम में कार्यरत 26 अपर सहायक अभियंता (सिविल) की पदोन्नति सहायक अभियन्ता (सिविल) के पद पर वेतनमान रू0 15600-39100, ग्रेड वेतन 5400(सप्तम वेतनमान के लेवल-10) में करते हुए उन्हें नए स्थलों पर तैनाती दी गई है।