हल्द्वानी के हर्षवर्धन कोठारी का राष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन
कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड को किया गर्वित

- टूर्नामेंट में भारत के सभी राज्यों के शीर्ष खिलाड़ी हुए थे शामिल
पुणे। हल्द्वानी के उभरते हुए बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षवर्धन कोठारी ने पुणे में आयोजित Yonex-Sunrise V.V. Natu Memorial All India Senior Ranking Badminton Tournament 2025 में कांस्य पदक जीतकर अपने शहर को गर्वित किया।
हर्षवर्धन ने 2016 में सिर्फ 13 वर्ष की उम्र में बैडमिंटन की दुनिया में कदम रखा, और तभी से उनकी यात्रा में लगन और मेहनत की कोई कमी नहीं रही। उनके इस सफर में उनके दिवंगत पिता का अहम योगदान था, जिन्होंने हमेशा उनके सपनों को साकार करने में पूरी तरह से समर्थन किया। 2021 में अपने पिता को खोने के बाद भी हर्षवर्धन और उनके परिवार ने अपने उद्देश्य को बनाए रखा और हर्षवर्धन की काबिलियत में विश्वास नहीं खोया।
उनकी कड़ी मेहनत का फल 2024 में मिला जब उन्होंने कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लिया और दुनिया भर में 10 अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में भी खेला। वर्तमान में, हर्षवर्धन की राज्य रैंकिंग नंबर 2 है, उनकी ऑल इंडिया रैंकिंग नंबर 10 है, और उनका कैरियर का सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय रैंक 145 है, जबकि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय रैंक 200 है।
वह अब Yadav Pro Badminton Academy में बेंगलुरु में प्रशिक्षण ले रहे हैं और हर्षवर्धन कोठारी एक प्रेरणा के रूप में खड़े हैं, जो परिश्रम, जुनून और सपनों की ताकत का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।