स्वास्थ्य
बद्रीनाथ क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों को पुलिस की सख्त हिदायत
मेडिकल स्टोरों में में CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएंः भंडारी

बद्रीनाथ। बद्रीनाथ थाने में आज बद्रीनाथ क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी और डॉ. सचिन राणा ने की।
थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने मेडिकल संचालकों को निर्देश दिए कि सभी मेडिकल स्टोर/क्लिनिक में सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। यदि कोई गंभीर मरीज आता है तो उसे किसी भी दशा में अपने पास न रोककर तुरंत नजदीकी चिकित्सालय रेफर करें और सूचना दें। स्टोर/क्लिनिक के सभी आवश्यक कागजात व्यवस्थित एवं अद्यतन रखें।
थानाध्यक्ष भंडारी ने कहा कि NRx व Rx श्रेणी की दवाइयां बिना अधिकृत चिकित्सक की लिखित सलाह के न रखें और न ही बिक्री करें। भंडारी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।