
बड़कोट। तहसील बड़कोट के अंतर्गत चामी, बर्नीगाड के पास एक पिकअप HP- 17 G- 0319 खाई में गिर गई। वाहन में तीन लोग सवार थे, जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है।
मृतकों के नाम
1. नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।
2. प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।।
3. अजय शाह पुत्र बरगी नाथ निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून।