फर्जी MBBS डिग्री से सरकारी अस्पताल में नौकरी पाने वाला गिरफ्तार
तीन साल से था फरार, एसएसपी ने घोषित कर रखा था पांच हजार रुपए का ईनाम
देहरादून। फर्जी MBBS की डिग्री बनाकर सरकारी अस्पताल में नौकरी प्राप्त करने के आरोपी को रायपुर पुलिस ने करनाल, हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ उत्तराखंड मेडिकल कॉउन्सिल ने वर्ष 2021 में थाना रायपुर में मुकदमा दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी संपत्ति की भी कुर्की की थी। एसएसपी देहरादून ने उस पर पांच हजार रुपए के ईनाम घोषित किया था।
उत्तराखण्ड मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ0 डी0डी0 चौधरी ने रायपुर थाने अनिल कुमार पुत्र प्रेम लाल नौटियाल, निवासी 16 लोअर नकरौंदा, निकट जीरो प्वाइंट, थाना डोईवाला के खिलाफ उत्कल यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर, उड़ीसा से फर्जी MBBS की डिग्री बनाकर उत्तराखंड स्वास्थ विभाग में उप जिला चिकित्सालय रुड़की में चिकित्सा अधिकारी के पद पर नियुक्ति पाने के संबंध में धारा -420/467/468/471 आईपीसी के तहर मुकदमा दर्ज कराया था।
जांच में अनिल कुमार द्वारा उत्तराखण्ड मेडिकल कांउसिल व उत्तराखण्ड आयुर्विज्ञान परिषद में MBBS डिग्री पंजीकरण के लिए उपलब्ध कराए गए MBBS डिग्री के समस्त प्रमाण पत्र फर्जी पाये गए।
मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही अभियुक्त अनिल कुमार के लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने 10 मई .22 को अभियुक्त अनिल कुमार के घर की चल सम्पत्ति की कुर्की कर दी। यह नहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपए े का ईनाम भी घोषित किया था। 07 सितम्बर 2024 को अभियुक्त अनिल कुमार करनाल हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस टीम
01- थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, थाना रायपुर
02-अपर उ0नि0 ए0के0 बलूनी,
03-कानि0 ललित, एसओजी देहरादून,
04-कानि0 अमित कुमार एसओजी, देहरादून।