उत्तराखंड

UKPSC से चयनित जूनियर इंजीनियरों को मिली तैनाती

देहरादून।उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग से कनिष्ठ अभियन्ता (विद्युत) की सीधी भर्ती हेतु आयोजित संयुक्त चयन परीक्षा-2023 में चयनित अभ्यर्थियों की उत्तराखण्ड शासन के पत्र सं० 552/XII-3/2024/(E 72586) दिनांक 18.09.2024 द्वारा ग्रामीण निर्माण विभाग में रिक्त पदों के सापेक्ष नियुक्ति हेतु प्राप्त संस्तुतियों के आधार पर इस कार्यालय के आदेश संख्या 1676/ ग्रा०नि०वि०/ नवनियुक्त कनि०अभि०/2024-25 दिनांक 19.09.2024 के द्वारा कनिष्ठ अभियन्ता (विद्युत) पद वेतनमान 44900-142400 (लेवल-7) में अस्थाई (औपबन्धिक) रूप से नियुक्ति प्रदान की गई थी।

शासन के पत्र संख्या 625/XII-3/2024/71(05)/2021 (ई-33584) दिनांक 15.10.2024 एवं 722/XII-3/2024 (ई-33584) दिनांक 30.11.2024 के क्रम में  कनिष्ठ अभियन्ताओं को  स्थान पर तैनात किये जाने के आदेश एतद्वारा पारित किये जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button