उत्तराखंड
लोकसभा चुनावः गढ़वाल से गोदियाल, टिहरी से गुनसोला और अल्मोड़ा से टम्टा को टिकट

नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का ऐलान कर दिया। इसमें 43 उम्मीदवारों के नाम हैं।
उत्तराखंड की गढ़वाल सीट से गणेश गोदियाल, अल्मोड़ा (अनुसूचित जाति) से प्रदीप टम्टा और टिहरी से जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया गया है। उत्तराखंड की दो सीटों पर अभी कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।
इससे पहले 8 मार्च को जारी कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 नामों का ऐलान किया गया था। इस तरह कांग्रेस अब तक 82 नामों का ऐलान कर चुकी है।