विकासनगर में भीषण सड़क हादस, बस और लोडर की टक्कर में दो लोगों की मौत, 14 घायल

देहरादून। विकासनगर क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक स्कूल बच्चे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
आज दोपहर करीब दो बजे विकासनगर से देहरादून जा रही बस शिमला बाॅयपास रोड पर सिहनीवाला के पास एक लोडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क पर पलट गई और लोडर खाई में जा गिरा। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। बस में फंसे घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया और ग्राफिक एरा अस्पताल भिजवाया गया।
घटना के सूचना मिलते ही एसएसपी देहरादून अजय सिंह भी तत्काल घटनास्थल पर पहंुच गए। उन्होंने ग्राफिक एरा अस्पताल में जाकर घायलों से मुलाकात की। साथ ही घायल बच्चों व अन्य व्यक्तियों व घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सकों से घायल व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए।