देहरादून। आर.के.पुरम, जोगीवाला में महिला समिति के तत्वावधान में हरियाली तीज का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। संजय वालिया के आवास “साईं ठिकाना” के प्रांगण में कालोनी निवासी महिलायें हरे रंग के आकर्षक परिधानों में सजी-धजी नजर आईं। पारंपरिक गीतों के साथ झूला झूलकर प्रकृति प्रेम का संदेश भी दिया गया।
समिति की कोषाध्यक्ष नीलम तलवाड़ ने बताया कि श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाने वाला यह त्योहार प्रकृति की सुंदरता से भी जुड़ा हुआ है।हरे-भरे वृक्षों की शाखाओं पर झूले पड़ जाते हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसे कजली तीज के रूप में मनाते हैं। इस दिन महिलाएं हाथों पर मेंहदी भी लगाती हैं। हरियाली तीज कार्यक्रम में वीना वालिया, कमला चौहान,डा.कमलेश भारती,पूजा पोखरियाल, बबीता भंडारी,रश्मि पांडे,रजनी अरोड़ा आदि सम्मिलित रहीं।