उत्तराखंड

नृत्य प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में हंसिका और सीनियर में आराध्या अव्वल

पांचवे दिन विधायक मुन्ना सिंह चौहान, सुरेश गड़िया, कर्नल अजय कोठियाल पहुंचे कार्यक्रम में

  •  नृत्य प्रतियोगिता के साथ ही सांस्कृतिक दलों ने दी विशेष प्रस्तुतियां

देहरादून। स्मृति विकास संस्थान द्वारा परेड ग्राउंड में आयोजित सात दिवसीय स्वदेशी महोत्सव एवं उत्तराखण्ड विकास प्रदर्शनी के पांचवे दिन नृत्य प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें जुनियर कैटेगिरी में हंसिका और सीनियर में आराध्या ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस मौके पर संस्कृति विभाग की टीमों ने पारंपरिक गीतों पर विशेष प्रस्तुतियां दी।

परेड ग्राउंड में आयोजित स्वदेशी महोत्सव के पांचवे दिन विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने स्टाल्स का निरीक्षण कर कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि स्वदेशी महोत्सव के माध्यम से लोगों को एक अच्छा मंच मिल पा रहा है। कपकोट विधायक सुरेश गड़िया ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देखे और कहा कि यहां न सिर्फ लोकल उत्पाद हैं बल्कि अपने कलाकारो के लिए भी खूबसूरत मंच है, जो कि सराहना की बात है। राज्य मंत्री कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि स्वदेशी की भावना को सबको अपनाना होगा, तभी हमारा राज्य पूरी तरह से विकसित हो सकेगा।

इस मौके पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांध दिया। इस दौरान सुरभि म्यूजिकल ग्रुप, ए स्क्वायर, दून और जुनून डांस एकेडमी सहित अन्य बच्चों के बीच नृत्य प्रतियोगिता हुई। जिसमें जुनियर वर्ग में हंसिका प्रथम, शिवानिका और दिव्यांक द्वितीय, भूमि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में आराध्या प्रथम, प्रत्यूषा द्वितीय, अनामिका और जानवी तृतीय स्थान पर रहे। साथ ही संस्कृति विभाग के कलाकारों ने गढ़वाली और कुमाऊनी गीतों पर आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। समिति के सचिव आधार वर्मा ने बताया कि यह महोत्सव 8 से 14 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देना और उत्तराखण्ड की रजत जयंती वर्ष पर राज्य की संस्कृति, पर्यटन, स्वदेशी उद्यमिता, ग्रामीण विकास और महिला सशक्तिकरण को एक ही मंच पर लाना है। उन्होंने कहा कि हर दिन यहां अलग अलग मंत्रियों और विधायकों के आने से हौंसला चार गुना बढ़ गया है। उम्मीद है कि आगे के दो दिन भी ऐसे ही प्यार मिलता रहेगा।

कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, राज्यमंत्री कर्नल अजय कोठियाल, ओली स्कीइंग फेडरेशन के अध्यक्ष अजय भट्ट, भगवती प्रसाद, स्वागत समिति के महामंत्री सतेंद्र पुनेठा, प्रवीण पुरोहित सहित आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button