खुशखबरी : श्रीनगर गढ़वाल का लाल बना पायलट

श्रीनगर गढ़वाल। श्रीनगर गढ़वाल के अंतर्गत ग्राम बलोडी, विकासखंड खिरसू निवासी यश बहुगुणा आज भारतीय वायु सेना में पायलट बन गए। यश ने आज वायु सेना अकादमी हैदराबाद में पासिंग आउट परेड के बाद कमीशन लिया।
यश के चाचा वरिष्ठ पत्रकार और विद्युत उपभोक्ता फोरम हल्द्वानी के सदस्य हिमांशु बहुगुणा ने बताया कि उनके चचेरे भाई राजीव लोचन बहुगुणा और भाभी कुसुम सती आज हैदराबाद में खुशी के इन महत्वपूर्ण पलों के साक्षी बने। उन्होंने बताया कि यश की शिक्षा नई दिल्ली से हुई है। 12 वीं के बाद उसका चयन एनडीए के माध्यम से एयर फोर्स के लिए हुआ था। यश के पिता राजीव लोचन बहुगुणा उर्फ संजू गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल से बीएससी करने के बाद दिल्ली चले गए थे। वर्तमान में उनका राजस्थान के खाटू श्याम में टाइल का कारोबार है जबकि माता कुसुम सती ग्रहणी है।
यश के बड़े भाई निशु ने भी श्रीनगर से मिलिट्री साइंस में स्नातक के बाद मेरठ से लॉ किया है। उसकी दादी अंशी देवी बहुगुणा श्रीनगर के स्वीत कोटेश्वर में निवास करती हैं। यश के मामा पंकज सती नगर निगम श्रीनगर के डांग से पार्षद हैं।
हिमांशु बहुगुणा ने बताया कि यश की इस सफलता से पूरे गांव में खुशी का माहौल है क्योंकि वह गांव से पहले पायलट है। यश ने बताया कि वह जल्दी ही कुलदेवता भैरवनाथ और मां गौरा देवी का आशीर्वाद लेने और अपने सभी गांववासियों से मिलने बलोडी आयेगा।



