गढ़वाल विश्वविद्यालय का ADMISSION PROSPECTUS जारी
कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने शैक्षणिक कलैण्डर भी किया जारी

श्रीनगर (गढ़वाल)। हेमवती नदंन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 श्रीप्रकाश सिंह ने आज कुलपति सचिवालय सभागार में शैक्षणिक सत्र 2025-26 की प्रवेश विवरणिका (ADMISSION PROSPECTUS) जारी किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो0 ओ0पी0 गुसाईं, कुलसचिव प्रो0 राकेश ढोड़ी, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 जे0एस0 चैहान, एन0ई0पी0 कोर्डिनेटर प्रो0 प्रशान्त कण्डारी, कोर्डिनेटर समर्थ ई0आर0पी0 डा0 प्रीतम सिंह नेगी उपस्थित थे।
सत्र 2025-26 हेतु स्नातक कक्षाओं में प्रवेश सी0यू0ई0टी0 के मैरिट के आधार पर दिये जायेंगे, जबकि स्नातकोत्तर स्तर की प्रवेश परीक्षा 14 जुलाई, 2025 से 17 जुलाई, 2025 तक आयोजित की जायेगी। इसके परीक्षा केन्द्र विश्वविद्यालय के तीनों परिसर श्रीनगर, पौडी एवं बादशाहीथौल, टिहरी के अतिरिक्त रूडकी, हरिद्वार एवं देहरादून में भी होंगे।
समस्त स्नातक/स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश भारत सरकार के ‘‘समर्थ पोर्टल‘‘ के जरिए किये जायेंगे, जिसमें सी0यू0ई0टी0 (यू0जी0-2025)/यू0ई0टी0-2025/एन0सी0ई0टी0-2025 (इंटीग्रेटेड बी0एड0 कार्यक्रम-आइटेप) में सम्मिलित छात्रों को सर्वप्रथम ‘‘समर्थ पोर्टल‘‘ में पंजीकरण करना होगा।
इसके साथ ही विश्वविद्यालय का शैक्षणिक कलैण्डर सत्र 2025-26 भी जारी किया गया। इस सत्र में नवीन प्रवेशार्थियों को ‘‘दीक्षारम्भ‘‘ के तहत पाठ्यक्रम, परिसर में होने वाली गतिविधियों एवं उपलब्ध सुविधाओं से अवगत कराया जायेगा। इस वर्ष से समस्त पाठ्यक्रमों के साथ ही प्रथम बार दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के तहत संचालित किये जायेंगे। प्रवेश विवरणिका में समस्त पाठ्यक्रमों की संरचना एवं क्रेडिट आवंटन दिये गये हैं। साथ ही जो छात्र स्नातक पाठ्यक्रमों में तीन वर्ष पूर्ण करने के बाद चार वर्षीय पाठ्यक्रम (FYUP) से निकास (EXIT) करना चाह रहे है, इसका भी प्राविधान विवरणिका में दिया गया है। पी0एच-डी0 प्रवेश परीक्षा 2024-25 का परीक्षाफल भी शीघ्र घोषित कर दिया जायेगा।