देहरादून। राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन स्कीम को मंजूरी देने के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। साथ ही सरकार से अनुरोध किया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के निगमों/निकायों/उपक्रमों के कर्मचारियों की ईपीएस पेंशन-95 बहुत कम याने 1500 से 4000 रुपए है, उसे भी केन्द्रीय कर्मचारियों की भांति कम से कम 10,000 रू किया जाए।
महासंघ ने यह भी अनुरोध किया की यूनिफ़ाइड पेंशन स्कीम (UPS) के साथ मिनीमम पेंशन के साथ मंहगाई भत्ता दिया जाय जो कार्मिकों के दीर्घकालिक हितों की समाजिक सुरक्षा के लिये आवश्यक और जरूरी है।
आभार जताने वालों में महासंघ के अध्यक्ष दिनेश गौसाई, महामंत्री बीएस रावत, टीएस बिष्ट, अनुराग नौटियाल, दिनेश पन्त, ओपी भट्ट, मनमोहन चौधरी, राजेश रमोला, संदीप मलहोत्रा, रमेश बिंजोला, श्याम सिंह नेगी और शिशुपाल नेगी आदि शामिल थे।