देहरादून। राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण उत्तराखण्ड द्वारा सार्वजनिक निगमों, निखायों, उपक्रमों के कार्मिकों के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों का भुगतान लम्बे समय से रोका गया है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।
राज्य निगम कर्मचारी अधिकारी महासंघ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष दिनेश गौसाई और महासचिव बीएस रावत ने कहा कि महासंघ का प्रतिनिधिमंडल 10 अगस्त 24 को राज्य स्वास्य प्राधिकरण के सीईओ आनन्द श्रीवास्तव से मिला था। उन्होंने एक सप्ताह में प्रतिपूर्ति बिलों के भुगतान सम्बन्धी समस्या को दूर कर भुगतान करने का आश्वासन दिया था। लेकिन, प्राधिकरण द्वारा इस दिशा में आज तक कार्रवाई नहीं की गई।
उन्होंने नाराजी व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि शीघ्र भुगतान की समस्या दूर नहीं की गयी तो महासंघ, प्राधिकरण कार्यालय में धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होगा।