आठ दरोगा और दो सिपाही लाइन हाजिर
अपराध गोष्ठी में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के कसे पेंच

नैनीताल। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने आज स्टेडियम के सभागार में अपराध समीक्षा गोष्ठी में नशे की तस्करी के खिलाफ कठोर कदम उठाने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। ड्रग फ्री देवभूमि मिशन-2025 को सफल बनाने के लिए सभी थाना/चौकी व एसओजी प्रभारी को कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा कि नशे के तस्करों की तस्करी चेन को तोड़ें और इसके नेटवर्क का पर्दाफाश करें। कार्यवाही केवल आंकड़ों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। एनडीपीसी एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें और अपराधियों को सजा दिलवाने के लिए सख्त कदम उठाएं। उन्होंने एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को आदेश दिया गया कि वे सक्रिय रूप से कार्य करें और नशे के कारोबार में शामिल किसी भी व्यक्ति को पकड़ने में कोई कसर न छोड़ें।
एसएसपी ने कहा कि जो पुलिसकर्मी एनडीपीसी अधिनियम और नशे की तस्करी के खिलाफ अच्छी कार्यवाही करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। परन्तु लापरवाही बरतने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी। इसी क्रम में अच्छा कार्य करने वाले 4 अधिकारियों के एसएसआई दीपक बिष्ट लालकुंआ, एसएसआई मनोज नयाल कोतवाली रामनगर, एसएसआई गगनदीप थाना भीमताल, एसएसआई मनोज कुमार चौकी इंचार्ज खेड़ा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
वहीं, अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर उप निरीक्षक बबीता थाना हल्द्वानी, उप निरीक्षक श्याम सिंह बोरा थाना हल्द्वानी, उप निरीक्षक प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी मेडिकल, थाना हल्द्वानी, उप निरीक्षक विजय कुमार प्रभारी चौकी हीरानगर, थाना हल्द्वानी, उप निरीक्षक जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी टीपी नगर, थाना हल्द्वानी, उप निरीक्षक भुवन सिंह राणा प्रभारी चौकी मंडी, थाना हल्द्वानी, उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह राणा प्रभारी चौकी भोटिया पड़ाव, उप निरीक्षक रमेश चंद्र पंत प्रभारी चौकी कोटाबाग, थाना कालाढूंगी, एएनटीएफ के कांस्टेबल अरविंद कार्की तथा कांस्टेबल नवीन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया।
मासिक अपराध गोष्ठी में एसपी सिटी प्रकाश चंद, नरेंद्र सिंह कुंवर सीएफओ नैनीताल, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, जितेन्द्र कुमार उप्रेती निरीक्षक एलआईयू, चंद्र शेखर भट्ट आशुलिपिक, पूरन आगरी रीडर सहित सभी थाना प्रभारी/शाखा/चैकी प्रभारी, यातायात व सीपीयू प्रभारी मौजूद रहे।
 
					 
				 
					


